नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय | Narendra Modi biography

195
Narendra Modi biography

दोस्तो क्या आप नरेन्द्र मोदी की जीवनी का आर्टिकल ढूंढ रहे हो?  तो आप सही आर्टिकल पर आये हो तो हम इस आर्टिकल में नरेंद्र मोदीजी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बन ने तक उनकी सफलता के बारेमे विस्तार से देखेंगे

नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Damodardas Modi)
माता पिता का नाम दामोदरदास मोदी (Damodardas Modi) हीराबेन मोदी (Hiraben Modi)
जन्म तिथि और स्थान 17 सितंबर 1950 को वड़नगर, मेहसाण, गुजरात
भाई प्रहलाद मोदी,अमृत मोदी,बसंतीबेन हसमुख लाल मोदी,पंकज मोदी,सोमा मोदी
पत्नी जशोदाबेन मोदी ( नरेंद्र मोदी से विवाह 1968 में हुआ)
शिक्षा वडनगर गुजरात (प्रारंभिक शिक्षा),गुजरात विश्वविद्यालय से बीए (राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर), (विज्ञान स्नातकोत्तर)

नरेन्द्र मोदी की जीवनी  – Narendra Modi Biography

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे बचपन के दिनों दिनों में बच्चे खेलने कूदने में अपना जीवन व्यतीति करते हे वही पर नरेन्द्र मोदीजी ने अपने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए अपने पिता की दुकान में पिता का हाथ बताया और ट्रैन के डिब्बे में चाय बेचीं 

नरेन्द्र मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के मेहसाना जिले में वडनगर नाम के कस्बे में हुआ

पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था और माता का नाम हीराबेन हे | उनका परिवार बहुत ही गरीब था और वो लोग एक कच्चे मकान में रहते थे नरेंद्र मोदीजी के पिता रेलवे स्टेशन पर चाय की छोटीसी दुकान चलते थे जिसमे नरेंद्र मोदी भी उनका हाथ बताते थे रेल के डिब्बे में चाय बेचते थे

चाय के दुकान में काम करने के साथ साथ नरेंद्र मोदी जी पढाई भी करते थे | नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेन्द्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे। लेकिन वो नाटक और भाषण जैसी स्पर्धा में भाग लेते थे और खेलकूद में भी उनकी रूचि थी | उन्होंने अपनी पढ़ाई गुजरात में एक छोटे से शहर, वडनगर में पूरी की

परंपराओं के अनुसार मोदी का अपने माता-पिता की पसंद लड़की से विवाह हुआ था, जब वे दोनों युवा थे। इस दंपति ने थोड़ा वक्त साथ बिताया और वे यात्रा के दौरान दूर हो गए। और उन्होंने अपना घर छोड़ दिया

बचपन से ही नरेंद्र मोदीजी के जीवन में देश भक्ति कूट कूट कर भरी हुई थी 1960 और 1965 में युद्ध के दौरान काफी छोटे थे, फिर भी उन्होंने रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वाले सैनिकों की सेवा की थी।

1971 में, गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम में कर्मचारी कैंटीन में काम करते समय मोदी एक प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए। वे भाषण देने में निपुण थे।उस समय उन्होंने खुद को राजनीति में समर्पित करने का एक सचेत निर्णय लिया। मोदी जी स्वामी विवेकानंद से बेहद प्रभावित हैं

एक युवा के रूप में वह भ्रष्टाचार विरोधी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्र संगठन के सदस्य बन गए। उनके साथ पूरा समय काम करने के बाद, एक प्रचारक होने की वजह से मोदीजी ने गुजरात के अलग अलग जगहों पर जाकर लोगो की समस्याओ का समाधान भी किया और भाजपा का आधार मजबूत किया जिसके कारण भाजपा ने मोदी को अपने प्रतिनिधि के रूप में नामित किया।

2001 में नरेंद्र मोदीजी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की कमान सोपि गयी और उन्होंने अद्भुत कार्य किया | गुजरात में मोदीजी के अद्भुत विकासशील कार्य को देखते हुए जनता ने मोदीजी को (2001 से 2004 तक) 4 बार लगातार अपना मुख्यमन्त्री चुनकर भारत के सबसे बेहतर मुख्यमंत्रीयों में शामिल कर दिया।

गुजरात में मिली सफलता और उनके कार्य को देखकर उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद दिया गया | मोदीजी के अद्भुत विकासशील कार्य और उनकी सकारात्मक सोच को देखकर जनता ने मोदीजी को जिताया और 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

दोस्तों नरेंद्र मोदी जी एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति हे वे रोजाना 18 घंटे काम करते हैं और केवल कुछ ही घंटे सोते हैं दोस्तों मोदीजी का कहना हे की कड़ी मेहनत और लगन कभी थकान नहीं लाती नरेंद्र मोदीजी शुद्ध शाकाहारी हे और नवरात्र के नव दीन उपवास भी रखते हे वे प्रतिदिन योग करके अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखते हे मोदीजी अपनी माँ को बहोत प्यार करते हे और हर कार्य में अपनी माँ का आशीर्वाद लेते हे

उनका कहना हे की मेरे पास अपने बाबा दादा की दी हुए ना ही एक पाई हे ना ही मुझे चाहिए मेरे पास अगर कुछ हे तो वो अपनी माँ का दिया हुआ आशीर्वाद हे

 
 

नरेंद्र मोदीजी का दृढ़ विश्वास इतना ताकतवर है कि वह एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन गये जो सारा देश नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखता है। यह एक(चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बन ने तक की )कहानी है जो साबित करती है कि सपने सच होते हैं और यदि आप सपना देखते हैं और इसके लिए काम करते हैं, तो असंभव कुछ भी नहीं है।

नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई किताबेंलेखक
नरेंद्र मोदी – अ पॉलिटिकल बायोग्राफीएंडी मरीनो
सेंटरस्टेज : इनसाइड द नरेंद्र मोदी मॉडल ऑफ़ गवर्नेंसउदय महुरकर
मोदी : मेकिंग ऑफ़ अ प्राइम मिनिस्टर : लीडरशिप, शासन एवं प्रदर्शनविवियन फ़र्नांडिस
द मैन ऑफ़ द मोमेंट : नरेंद्र मोदीएम वी कमाथ एवं कालिंदी रंदेरी
द नमो स्टोरी : अ पॉलिटिकल लाइफकिंगशुक नाग
नरेंद्र मोदी : द गेमचेंजरसुदेश वर्मा

FAQ For Narendra Modi Biography :

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

श्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्म कब और कहां हुआ?

श्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात राज्य के वड़नगर जिले में हुआ।

नरेंद्र मोदी की माता का नाम क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता का नाम हीराबेन हे

नरेंद्र मोदी की माता एवं पिता का नाम क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पिता का नाम पिता स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद मोदी हे

नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या है

धानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पत्नी का नाम जशोदाबेन हे

नरेंद्र मोदी पहली बार कब प्रधानमंत्री बने ?

नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में देस के प्रधानमंत्री बने

निष्कर्ष :

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “Narendra Modi biography -नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏