Success Story Of Thomas Alva Edison | Hindi Kahaniya

192
THOMAS ALVA EDISON

थॉमस अल्वा एडिसन को आज कौन नहीं जानता है । थॉमस एल्वा एडिसन ने जब बिजली के बल्ब का आविष्कार किया तो उनके साथियों की खुशी का ठिकाना न रहा। इस आर्टिकल में हम आपको Success Story Of Thomas Alva Edison के आविष्कार के बारेमे बातएंगे

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती | Success Story Of Thomas Edison

बल्व के आविष्कार से पहले करीब एक हजार बार प्रयोग किया गया था तब जाकर सफलता हाथ लगी थी। एक दिन जब थॉमस एल्वा एडिसन और उ नके सहकर्मचारी lab में काम कर रहे थे तभी उनका PEON ऑफिस में कुछ लेकर आये एडिसन ने अपने सहकर्मचारी दूसरे काम में व्यस्त होते हुए देख PEON को आवाज़ देकर बुलाया और बल्ब का परीक्षण करने को कहा।

बल्ब अपने हाथों में पकड़ने में ऑफिस बॉय काफी नर्वस महसूस कर रहा था। लेकिन एडिसन ने कहा था, तो डरते हुए उसने वह बल्ब पकड़ा। बल्ब को पकड़ते हुए वह इतना घबराया हुआ था कि घबराहट में अचानक बल्ब उसके हाथों से छूटकर गिर गया। ऑफिस बॉय बुरी तरह डर गया कि इतना महत्वपूर्ण आविष्कार उसने गिरा दिया। वह सोचने लगा कि अब उसकी नौकरी चली जाएगी।

दो दिन बाद एडिसन ने ऑफिस बॉय को फिर उसी PEON को अपने लैब में बुलाया। एडिसन के सहकर्मी भी वहां मौजूद थे। एडिसन ने एक दूसरा बल्ब बनाया था और ऑफिस बॉय से उसका परीक्षण करने को कहा। एडिसन के सभी सहकर्मी हैरान रह गए और बोले आपने इसे दोबारा क्यों बुलाया है? बल्ब इसके हाथों से छूटकर दोबारा गिर सकता है। आपकी सारी मेहनत फिर बेकार हो जाएगी।

तब एडिसन ने कहा- अगर इसने दोबारा बल्ब गिरा दिया, तो बल्ब को फिर से बनाने में मुश्किल से मुझे एक दिन लगेगा। लेकिन, अगर इसे यही काम दोबारा नहीं दिया गया तो यह अपना सारा आत्मविश्वास भरोसा खो देगा, जिसे वापस पाना बेहद मुश्किल होगा। इसलिए मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो।

सीखः हार मान लेने के साथ आत्मविश्वास भी टूट जाता है। इसलिए लगातार कोशिश करती रहनी चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “Success Story Of Thomas Alva Edison” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके |

आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏