Wednesday, December 4, 2024

सकारात्मक सोच कहानी | Positive Attitude Motivational Moral Story

कई बार किसी काम को देखकर या सोचकर हमें लगता है की ये हम नहीं कर पाएंगे हमें लगता हे की हम उस पर टिक नहीं पाएंगे और कई बार लोग हमे कहते हे की ये तुमसे नहीं होगा ये तुम्हारे बस का नहीं है दोस्तों इस बात को समझने के लिए सकारात्मक सोच कहानी से प्रेरणा लेंगे

Edmund Hillary – Positive Attitude motivational moral story (सकारात्मक सोच)

अगर कोई हमें कहे की ये तुम्हारे बस का नहीं है या तुम ये नहीं कर सकते तो हमें ये ध्यान में ना लेकर आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए. नकारत्मक सोच की वजह से हम अपना सोचा हुआ काम नही कर पाते लेकिन अगर हम कुछ करने की थान ले तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

तो आज इस बात को हम एक छोटी सी कहानी से समझेंगे

EDMUND HILLARY अक्सर जोखिम (risky/adventure) भरे काम किया करते थे। एक बार उन्होने Mount Everest को पार करने का ऐलान किया और अपने ग्रुप के साथ चल पड़े । सामने एक बहुत बड़ा और गगनचुम्बी पहाड़ खड़ा था जिसपर चढ़ाई करना नामुमकिन था।उसके ग्रुप मे अचानक हलचल की स्थिति पैदा हो गई। फिर भी उसने अपने ग्रुप को आगे बढ़ने का आदेश दिया। पास मे ही एक बूढी औरत खड़ी थी। उसने जैसे ही यह बात सुनी वो उनके पास आकर बोली क्यो अपनी जान खतरे में डालना चाहते हो।ये सब सुनके सब लोग स्तबध रहे गये। अगर अपनी ज़िंदगी से प्यार है तो वापिस चले जाओ। उस बूढी औरत की यह बात सुनकर edmund hillary नाराज़ होने की बजाये प्रेरित हो गया और फिर बोले; आपने मेरा उत्साह दोगुना कर दिया.आपने मेरा confidence और ज़्यादा बढ़ा दिया और मुझे प्रेरित किया है।

लेकिन अगर मै जिंदा बचा तो आप मेरी जय-जयकार करना। उस बूढी औरत ने edmund hillary की बात सुनकर कहा- तुम पहले इंसान हो जो मेरी बात सुनकर हताश और निराश नहीं हुए।और EDMUND HILLARY ने अपना लक्ष प्राप्त कर लिया

जहाँ प्रयत्नोंकी की ऊंचाई अधिक होती है
वहाँ क़िस्मत को भी झुकना पड़ता है
मुस्किले हमेशा बेहतरीन लोगो के हिस्से में आती है
क्युकी वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने
की ताकत रखते है
जीवन में हमेंशा उड़ने की कोशिश कीजिए ,
उड़ नहीं सकते तो भागने की कोशिश कीजिए ,
भाग नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिए ,
चल नहीं सक ते तो सरकने की कोशिश कीजिए ,
क्योकि सफलता उन्ही के हाथ लगती है जो निरंतर आगे बड़ने का प्रयत्न करते रहते है

निष्कर्ष :

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “सकारात्मक सोच कहानी” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
22,100SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles