दोस्तों आमतौर पर हम दुसरो को कैसे देखते हे वह हम पर निर्भर करता हे हम चाहे जितने अच्छे काम कर जायें परंतु कमियाँ ढूँढ़ने वाले तो ईश्वर में भी कमियाँ निकालते रहते हैं। इसी बात को समझने के लिए दोस्तों आज हम एक कहानी दूसरों में कमी ना तलाशें अपने अंदर झांकें से प्रेरणा लेंगे
दूसरों में कमी ना तलाशें अपने अंदर झांकें – Moral Story in Hindi
एक बार एक teacher class में board पर 5 का table लिखती हैं।
teacher टेबल कुछ इस तरह लिखती हे
- 5X1 = 4
- 5X2 = 10
- 5X3 = 15
- 5X4 = 20
- 5X5 = 25
- 5X6 = 30
- 5X7 = 35
- 5X8 = 40
- 5X9 = 45
- 5X10 = 50
टीचर पूरा टेबल लिखे उससे पहले सभी students हँसने लगते हैं, और आपस में teacher का उपहास उड़ाने लगते हैं। फिर भी टीचर ने पूरा टेबल लिख दिया और
Teacher students से पूछती हैं कि आप लोग हँस क्यों रहें हैं, तब students बताते हैं कि- “मैडम, आपने table ग़लत लिखा है, पहली पंक्ति में 5 के स्थान पर 4 लिख दिया है।”
तब teacher students से कहती हैं कि- “ऐसा मैंने जान-बूझकर लिखा था। मैं यह बताना चाह रही थी कि जिस प्रकार आपने मेरे पूरे सही table की तारीफ़ तो नहीं कि, किंतु मेरी एक सामान्य सी ग़लती देख-कर उसका उपहास उड़ाने लगे; ठीक इसी प्रकार लोग आपके सही कामों की प्रशंसा नहीं करेंगे, बल्कि आप की कमियाँ ढूँढ़ेंगे।
दोस्तों किसी की कमियां निकलना सबसे आसान काम है इसीलिए लोग हंमेशा किसी की प्रशंसा करने से ज्यादा, उनकी कमियाँ ढूंढने लगते हैं
ठीक ऐसा ही हक़ीक़त में भी होता है। लोग चाहे जितने अच्छे काम कर जायें, परंतु कमियाँ ढूँढ़ने वाले तो ईश्वर में भी कमियाँ निकालते रहते हैं। यह तो शायद अधिकांश मानवों का सामान्य स्वभाव है कि वे गुण न देख कर दोष देखते हैं।
दुसरो में कमिया ढूढ़ने से अच्छा हे आप खुद में छुपी हजार कमियों को देखो जिस दिन ये करना आ गया उस दिन से जिंदगी में आगे बढ़ना आ जायेगा
सीख : संसार में सबसे आसान काम है किसी की कमी निकालना और सबसे कठिन है अपनी कमियां जानना.
निष्कर्ष
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “दूसरों में कमी ना तलाशें अपने अंदर झांकें” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏