खुद को बदलो | Short Hindi Motivational Story – Change yourself

260
Khud ko badlo story hindi

एक समय की बात है एक महिला अपने गुरू के पास आई और उनसे पूछा की वे उनके बेटे से कहे की वह शक्कर खाना छोड़ दे.गुरुजी ने उस महिला को अपने बच्चे के साथ एक हफ्ते बाद आने के लिए कहा

पुरे एक हफ्ते बाद ही वह महिला अपने बच्चे के साथ वापिस आई, और गुरुजी ने उसके बेटे से कहा, “बेटा, कृपया शक्कर खाना छोड़ दो.” जाते-जाते उस महिला ने गुरुजी का शुक्रियादा किया और जाने के लिए पीछे मुड ही रही थी की उसने गुरुजी से पूछा, की उन्होंने यही शब्द एक हफ्ते पहले उसके बेटे से क्यू नही कहे थे.

गुरु शिष्य -Short hindi story – खुद को बदलो

गुरुजी ने नम्रता से जवाब दिया, “क्यू की एक हफ्ते पहले, मैंने शक्कर खाना बंद नहीं किया था.”

सीख – Moral

दोस्तों हम सभी में दुनिया बदलने की ताकत है पर इसकी शुरुवात खुद से ही होती है. कुछ और बदलने से पहले हमें खुद को बदलना होंगा…. हमें खुद को तैयार करना होंगा…

अगर हम चाहते है की हमारे दोस्त pubg और pubg जैसी mobile games से दूर रहे तो पहले हमें ऐसी games से दूर रहना होगा उसके बाद हमें अपने दोस्तों को games न खेलने की सलाह देनी चाहिये पहले हमें ऐसी games खेलना बंध करना होगा उसके बाद ही हमारे दोस्त ऐसी games खेलना बंध करेंगे।।।

दोस्तों, इसी बात को गुरुजी ने बड़े ही प्रभावी ढंग से कहा है “खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते है.”

निष्कर्ष:

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “खुद को बदलो” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏