दोस्तों हम अपनी जिन्दगी में जैसा करते है वैसा ही फल पाते है यानि हमे अपने धोखे के बदले धोखा ही मिलता है। इस बात को समझने के लिए दोस्तों हम एक छोटी सी कहानी गरीब किसान और सेठ से प्रेरणा लेंगे
गरीब किसान और सेठ हिन्दी मोटिवेशनल कहानी
एक गांव में एक गरीब किसान रहता था। वह गांव से बड़े शहर में एक सेठ को रोजाना दो किलो मक्खन बेचा करता था। एक दिन सेठ ने मक्खन का वजन तोलने का फैसला लिया, यह देखने के लिए कि इसकी मात्रा कम तो नहीं होती हैं।
जब सेठ ने मक्खन तोला तो वह वजन में कम था। सेठ गुस्से से आगबबूला हो गया और किसान को शहर police station लेकर गया। अब ये मामला अदालत तक पहुंच गया और पोलिसवाले उस गरीब किसान को अदालत में लेकर गए वहां जज ने जब किसान से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया यह तो गुनाह हे और पूछा की वह मक्खन को तोलने के लिए किस माप का इस्तेमाल करता है? वो अदालत को बताये
किसान ने जवाब दिया- श्रीमान! मैं गरीब हूं, मेरे पास इसके लिए कोई निश्चित उपाय नहीं है। लेकिन, फिर भी एक पैमाना है।जज ने कहा कि फिर कैसे तुम मक्खन तोलते हो?
किसान ने तब जवाब दिया कि मैं लंबे समय से जब से सेठ जी मुझसे मक्खन खरीद रहें है, मैं उनसे मक्खन के बदले उनसे दो किलो चावल ले लेता था।हर सवेरे मैं उसी को तराजू पर रख देता था और उतनी ही मात्रा में मक्खन तोलकर दे देता था।इसलिए मक्खन की मात्रा कम होने का अगर कोई दोषी है, तो वह सेठ जी ही है।
जब जज ने सेठ से सख्ती से पूछा, तो सेठजी के पास कोई जवाब नहीं था इसीलिए जज ने किसान के बदले उस सेठजी को कसूरवार ठहराया जो हमेशा गरीब किसान को चावल काम देता था
दोस्तों इस कहानी से यह सीख मिलती हे की : हम अपनी जिन्दगी में जैसा करते है वैसा ही पाते है यानि हमे अपने धोखे के बदले धोखा ही मिलता है। जीवन में भी यही बात लागू होती है की हम जैसा करेंगे वैसा भरेंगे.जैसी करनी करोगे वैसा ही फल हमको मिलेगा. अगर आप अपने जीवन में किसी के लिए भला करोगे तो वह भी आपके लिए भला ही सोचेगा.अगर किसी को दुखी करोगे तो तुमको भी दुःख ही मिलेगा.
निष्कर्ष :
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “धोखे के बदले धोखा” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏