Home hindi-song मैं पैसा हूँ | Me Paisa hu | Money Vs God

मैं पैसा हूँ | Me Paisa hu | Money Vs God

257
Me Paisa hu

मैं पैसा हूँ

मैं पैसा हूँ
मैं नमक की तरह हूँ
जो जरुरी तो हैं मगर जरूरत से ज्यादा
हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है

मैं पैसा हूँ
मैं भगवान नहीं मगर लोग मुझे
भगवान से भी कम नहीं मानते

मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते
मगर जीते जी मैं आपको
बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ
कई कामियाबियाँ हासिल करवा सकता हूँ क्योकि मैं पैसा हूँ

मैं पैसा हूँ
मैं नई नई रिश्तेदारियां बनाता हूँ
मगर असली और पुरानी बिगाड़ देता हूँ

मैं पैसा हूँ
मैं कुछ भी नहीं हूँ
मगर मैं निर्धारित करता हूँ
की लोग आपको कितनी इज्जत देते है

मैं पैसा हूँ
मैं सारे फसाद की जड़ हूँ
मगर फिर भी न जाने क्यों
सब मेरे पीछे इतना पागल हैं

मैं पैसा हूँ
मैं शैतान नहीं हूँ लेकिन लोग
अक्सर मेरी वजह से गुनाह करते है
मैं तीसरा व्यक्ति नहीं हूँ लेकिन मेरी
वजह से अक्सर लोग आपस में झगड़ते है

मैं पैसा हूँ
मैंने कभी किसी के लिए बलिदान
नहीं दिया लेकिन कई लोग मेरे लिए
अपनी जान दे रहे है
लोग मेरे लिए कुछ भी करने को तैयार हे

मैं पैसा हूँ
मैं याद दिलाना चाहता हूँ कि
मैं आपके लिए सब कुछ खरीद सकता हूँ
आपके लिए खाना ला सकता हूँ
आपके लिए दवाईयाँ ला सकता हूँ
लेकिन आपकी उम्र नहीं बढ़ा सकता

मैं पैसा हूँ
एक दिन जब भगवान का बुलावा आयेगा
तो मैं आपके साथ नहीं जाऊँगा
बल्कि आपको अपने पाप भुगतने के लिए
अकेला छोड़ दूँगा

मैं पैसा हूँ
एक आखरी जानकारी मेरी तरफ से
मैं “ऊपर” आपके साथ नहीं जाऊंगा
बल्कि आपके अच्छे कर्मो की पूंजी ही
आपके साथ चलेगी

मैं पैसा हूँ
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण
मिल जाएंगे जिनके पास पैसे बेशुमार थे
मगर फिर भी वो मरे तो उनके लिए
रोने वाला भी कोई नहीं था

मैं पैसा हूँ
मैं आपको एक बार फिर याद दिला दूं
की मैं भगवान नहीं हूँ
और हां मुझे आज़ाद रहने की आदत है
मुझे ताले में बंद मत करो

निष्कर्ष

दोस्त! अगर आपको “Me Paisa hu” वाला यह आर्टिकल पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है

हमे उम्मीद हे की आपको Me Paisa hu लिरिक्स “ वाला यह आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके |

अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!🙏 

जय श्रीराम 🙏 जय बजरंगबली हनुमान