Success Hindi moral Stories – सफल होने का रहस्य
एक दिन वह जब क्लास में आये तो उनके हाथ में दो बलून थे। एक था ग्रीन बलून, जिसमें हीलियम भरी थी और एक था रेड बलून जिसको फूंक मार कर फुलाया गया था। अब शिक्षक ने क्लास शुरू करते हुए दोनों बलून को हाथ में पकड़के बच्चों से पूछा, यह क्या है। बच्चों ने जवाब दिया यह बलून है। शिक्षक एक बार फिर पूछा इससे क्या सीख मिलती है।
सभी बच्चे सोच में पड़ गए। तब उस शिक्षक ने कहा इन गुब्बारों में खुद को देखो, तुम्हें पता चल जाएगा कि तुम सफल कैसे हो सकते हो। एक बच्चे ने पूछा, लेकिन वह कैसे। शिक्षक ने कहा, देखो इसमें से जो ग्रीन बलून है उसे कुछ और नहीं पता बस इतना पता है कि मुझे ऊपर जाना है।
कैसे भी कोशिश कर लो चाहो तो जबर्दस्ती नीचे भी खींच लो लेकिन फिर भी वह ऊपर ही जाएगा। और दूसरा बलून ऐसा है कि उसे ऊपर भेजने के लिए जितना भी प्रयास कर लो वह आएगा नीचे ही। और आगे शिक्षक ने कहा हम सब की प्रकृति भी इन बलून की तरह होती है। कुछ होते हैं, जो कैसी भी परिस्थिति में रहें, उनके अंदर लगन होती है कुछ कर दिखाने की और वह ग्रीन बलून की तरह ऊपर ही ऊपर बढ़ते जाते हैं।
वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हर अवसर को भी चुनौती बना देते हैं। उनका काम ही होता है नकारात्मक सोचना और गलतियों या फिर कमियों को देखना। वह रेड बलून को तरह निचे ही आ जाते हे
कहानी से सीख : दोस्तों इस कहानी से हमे यह सीख मिलती हे की – सफलता का कोई नियम नहीं होता। इसके लिए व्यक्ति में अंदर मौजूद कुछ करने की लगन होती है। किसी काम को पूरा करने की जिद होती है। इसी तरह अगर आपके अंदर भी किसी मंजिल की ऊंचाई चूमने का इरादा हो तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
निष्कर्ष :
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “सफल होने का रहस्य” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏