O Mere Dil Ke Chain – ओ मेरे दिल के चैन Lyrics in

135

O Mere Dil Ke Chain – ओ मेरे दिल के चैन Lyrics Details :-

Song Title: O Mere Dil Ke Chain
Movie: Mere Jeevan Saathi
Singer: Kishor Kumar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: R. D. Burman

O Mere Dil Ke Chain – ओ मेरे दिल के चैन Lyrics in Hindi

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन

अपना ही साया देख के तुम
जानेजहाँ शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो ज़रा
हाय ऐसे न आहें भरा कीजिये

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

आपका अरमां आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिए

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूं तो अकेला भी अक्सर
गिर के संभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें दुनिया के लिए
अब ख़ुद ही सनम फैसला कीजिए

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

O Mere Dil Ke Chain – ओ मेरे दिल के चैन Lyrics Song :-

  • Song Title: O Mere Dil Ke Chain
  • Movie: Mere Jeevan Saathi
  • Singer: Kishor Kumar
  • Lyrics: Majrooh Sultanpuri
  • Music: R. D. Burman
  • Year: 1972

FAQs for O Mere Dil Ke Chain :-

Who is the singer of  O Mere Dil Ke Chain  Song ?

O Mere Dil Ke Chain Song is sung by kishor kumar

Who is the music director of  O Mere Dil Ke Chain song?

O Mere Dil Ke Chain Song is composed by r.d burman

Which is the Movie Name of  O Mere Dil Ke Chain song ?

O Mere Dil Ke Chain is a hindi song from the Movie mere jeevan saathi

Who is the Lyrics written of  O Mere Dil Ke Chain Song ?

O Mere Dil Ke Chain song lyrics written by majrooh sultanpuri

निष्कर्ष

दोस्त! अगर आपको ” O Mere Dil Ke Chain “ वाला यह आर्टिकल पसंद है तो कृपया इसे अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए गाने के बोल लाने के लिए प्रेरित करता है

हमे उम्मीद हे की आपको ” O Mere Dil Ke Chain  लिरिक्स “ वाला यह आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके |

अगर आप अपने किसी पसंदीदा गाने के बोल चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बेझिझक बताएं हम आपकी ख्वाइस पूरी करने की कोशिष करेंगे धन्यवाद!🙏 

जय श्रीराम 🙏 जय बजरंगबली हनुमान