Home hindi-story जादुई घड़ा कहानी | Hindi Kahaniya for Kids Jadui Gada

जादुई घड़ा कहानी | Hindi Kahaniya for Kids Jadui Gada

Jadui Ghada hindi story

दोस्तों सफलता की प्राप्ति सभी चाहते हैं और कुछ लोग कोशिश भी करते हैं। इस दुनिया मे बहुत से ऐसे लोग हैं जो सफलता प्राप्ति के लिए ज्यादातर शॉर्टकट अपनाते हैं और कुछ लोग सफल हो भी जाते हैं लेकिन शॉर्टकट ज्यादा दिन तक कभी नही टिकता और एक न एक दिन जरूर नुकसान करता है। इस बात को समझने के लिए दोस्तों हम एक जादुई घड़ा कहानी से प्रेरणा लेंगे

जादुई घड़ा – Hindi Kahaniya for Kids

एक गांव में एक बहुत ही गरीब व्यक्ति रहता था। वह अपनी गरीबी दूर करना तो चाहता था लेकिन शॉर्टकट से हो जाये वैसा वह चाहता था एक दिन उसने सुना की पांस के दूसरे गांव में जो संत रहते हे वह लोगो की समस्या का समाधान करते हे उस व्यक्ति ने सोचा की मुझे भी अपनी समस्या लेकर संत के पास जाना चाइये ताकि मेरी गरीबी दूर हो जाये

फिर एक दीं वह संत के पास पोहच ही गए और उसने उस संत से कहा की महाराज में अपनी गरीबी से तंग आ गया हु और गरीबी को लेकर कभी कभी तो आत्महत्या करने का भी विचार आता हे

संत उस व्यक्ति की पूरी बात सुन ली और संत ने युवक को अपना घड़ा दिखाया और बताया कि मेरे पास एक विद्या है जिससे मेरे पास ये जो जादुई घड़ा हे ऐसा ही घड़ा बनाया जा सकता है। जिस घड़े से हर इच्छा पूरी होती है। और इससे तुम्हारी समस्या का समाधान भी हो जायेगा | लेकिन इसे बनाने में काफी समय लगता है और यह कार्य थोड़ा कठिन भी है। क्या तुम परिश्रम कर पाओगे ?

उस व्यक्ति के मन में लालच आ गया। और उसने संत को हां कर दी | कुछ दिन तो उस व्यक्ति ने संत के साथ घड़ा बनाने में गुजार दिया लेकिन जैसे जैसे दिन गुजरे उसने सोचा, इतने दिनों तक कौन परिश्रम करेगा क्यों न इस संत का घड़ा ही लेकर चला जाऊं।

ऐसा मन में विचार आते ही एक दिन उसने घड़ा चुराने की योजना बनाई और वह घड़ा चुराने में सफल हो गया और वह व्यक्ति घड़ा लेकर अपने घर पहुंच गया। घर जाकर उसने घड़े से महल बनवाया नौकर-चाकर, गाड़ी सभी तरह का ऐसो आराम का सामान लिया। वह बहुत ही आराम की जिंदगी जीने लगा और शराब पीने लगा।

लेकिन एक दिन जब वह व्यक्ति शराब पीकर वो घड़ा सिर पर रखकर नाचने लगा तब वह ठोकर खाकर गिर गया। उसके गिरने के साथ गदा भी निचे गिर गया | जैसे ही गिरा घड़ा फूट गया और जो चीजें उसने हासिल की थी वो सभी गायब हो गईं।

अब वह पहले से भी दुखी हो गया और मन ही मन अपने आप को कोसने लगा और उसने सोचा,की काश मैंने साधु की बात मान ली होती और घड़ा बनाने की विद्या सीख ली होती। तो फिरसे में वैसा ही घड़ा बना लेता

कहानी से सीख : दोस्तों इसी तरह कुछ लोग सफल होने के लिए शॉर्टकट अपनाते हैं, ऐसी सफलता ज्यादा समय तक नहीं टिकती। और उस घड़े की तरह एक दिन टूट जाती हे इसलिए जीवन में स्थायी सफलता चाहिए तो खुद संघर्ष करके उसे हासिल करें। ताकि बादमे परेशान न होना पड़े

निष्कर्ष

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “जादुई घड़ा कहानी” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏

Exit mobile version